Volkswagen इंडिया में Virtus और Taigun SUV का साउंड एडिशन लॉन्च करेगी। दोनों मॉडल समान सुविधाओं और बाहरी डिजाइन अपग्रेड से लाभान्वित होंगे। यह स्पेशल एडिशन भारत में सीमित संख्या में बेचा जाएगा। वर्टस साउंड एडिशन चार एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन, लावा ब्लू, कार्बन स्टील ग्रे, वाइल्ड चेरी रेड और राइजिंग ब्लू में उपलब्ध होगा। सभी रंगों की बिक्री भी शानदार होगी।