India vs Australia, 4th T20I: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए 4th T20I मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर भारतीय टीम ने T20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम सीरीज में अब 3-1 से आगे निकल चुकी है। उक्त इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर यानी रविवार को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 174 ही रनो का लक्ष्य दिया गया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा 20 ओवर में महज़ 154 रन ही बना सकी। ऐसे में भारतीय टीम ने इस मैच को 20 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 213 में से सबसे अधिक 136 मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है वहीं पाकिस्तान ने 226 मैच में 135 मुकाबले जीते थे। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के उस रिकॉर्ड को अब तोड़ दिया है। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम 135-135 जीत के साथ बराबरी पर थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारतीय टीम पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर वन पर आ गई है।
जानिए बाकी टीमों का हाल: T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम अब भारतीय टीम बन गई है। भारत ने अभी तक T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 213 मुकाबले खेले हैं इसमें से भारतीय टीम को 136 मैचों में जीत मिली है। भारत के बाद पाकिस्तान की टीम ने सबसे अधिक 135 मैच जीते हैं। वहीं न्यूजीलैंड के नाम 102 मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड है।
जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने 95 मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के नाम 94 T20 जीत है, जबकि इंग्लैंड की टीम 92 मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। श्रीलंका की बात करें तो श्रीलंका की टीम अब तक 79 मैचो में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज के नाम 76 और अफगानिस्तान के नाम 74 मुकाबले में जीत दर्ज है।