Honor Magic 6 Lite 5G : इस कैमरे के समाने सभी के कैमरे पर जायेंगे फीके?

Honor द्वारा अपनी मैजिक सीरीज़ को मोबाइल की दुनिया में बढ़ाते हुए विस्तार Honor Magic 6 Lite 5G फोन को पेश किया गया है। कंपनी द्वारा इसे इटली में लॉन्च किया गया है और ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा भी मोबाइल की फुल डिटेल्स शेयर कर दी गई है। आइये जानते हैं Honor Magic 6 Lite 5G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल?

स्क्रीन : ऑनर मैजिक 6 लाइट में 2652 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1200निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी से लैस है।

Processor : Honor Magic 6 Lite एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 7.2 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल में एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है।

Camera : फोटोग्राफी के लिए ऑनर मैजिक 6 लाइट ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Battery : पावर बैकअप के लिए Honor Magic 6 Lite में 5,300एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 35 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

यह ऑनर फोन ‘HONOR Ultra-Bounce Anti-Bounce’ नाम की ड्रॉप प्रोटेक्शन तकनीक से लैस है जो मोबाइल को गिरने पर भी सुरक्षित रखती है। मैजिक 6 लाइट में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.1 और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।

FeatureSpecification
Display6.78-inch (2652×1200)
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Front Camera16MP
Rear Camera108MP + 5MP + 2MP
RAM8GB
Storage256GB
Battery Capacity5300mAh
OSAndroid 13