Site icon USA Tuday

01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें युवाओं का वोटर कार्ड शत-प्रतिशत बनाने तथा मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम, निर्वाचक नामावली से हटाते हुए गलत एंट्री को शत-प्रतिशत किया जाये शुद्ध-मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक।

सुलतानपुर 02 दिसम्बर/ मंडलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या/रोल प्रेक्षक श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में अर्हता तिथि दिनांक 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) सहित समस्त एसडीएम व बीडीओ आदि उपस्थित रहे। उक्त बैठक में मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उददेश्य मतदाता सूची की सुचिता को सुनिश्चित करना है। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में इसी मतदाता सूची का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध होगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ का जेंडर रेशियो और ई0पी0 रेशियो मानक के अनुरूप हो और जिन-जिन बूथों पर रेशियो मानक के अनुरूप नही है उन बूथो को चिंहित कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाय।

उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य में वोट जोड़ने के साथ-साथ शिफ्टेड एवं मृतक या फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने या जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मतदान केंद्र के बी0एल0ओ0, मतदान क्षेत्र के ए0ई0आर0ओ0, ए0आर0ओ0 अथवा एन0वी0एस0पी0 पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। संशोधन हेतु जो फार्म प्राप्त हो रहे हैं उनका विशेष प्राथमिकता के आधार पर संशोधित कर ऑनलाइन दर्ज करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान दिवस के अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण किया जाता है। नये मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज किये जाने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन स्वीप के माध्यम से किया जा रहा है। मतदाता सूची की शुद्धता एवं सुचिता, दिव्यांग मतदाताओं/महिला मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराये जाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने आयुक्त महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया है। जनपद में कुल 2053 बूथ बनाए गए हैं और उतनी ही संख्या में बीएलओ और 206 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। बीएलओ को निर्देश दिये गए है कि वे घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फार्म भरवाएं। उक्त बैठक के पहले मंडलायुक्त/रोल प्रेक्षक द्वारा जूनियर हाई स्कूल कूरेभार कक्ष संख्या-1, 2, 3, प्राथमिक विद्यालय कूरेभार कक्ष संख्या-1, 2 व अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक विद्यालय कुदारन, गलवहां, प्राथमिक विद्यालय इरूल में विशेष तिथि के अवसर पर मौजूद बी0एल0ओ0 से अपने-अपने बूथ पर फीड किये गये फार्मों का विवरण व विभिन्न जानकारियों यथा- जेंडर रेशियो, ई0पी0 रेशियो आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और सभी बी0एल0ओ0 को बी.एल.ओ. ऐप के माद्यम से ऑनलाइन फॉर्म निस्तारित करने व सभी बूथो पर मानक के अनुरूप रेशियो बनाये रखने के निर्देश दिये। इग्लिश मीडियम मॉडल प्राथमिक विद्यालय कटका खानपुर कूड़ेभार में बूथ निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पढ़ रहे बच्चो से मिले और विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों से बच्चो की उपस्थित एवं अन्य जानकारियां प्राप्त की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Exit mobile version