Site icon USA Tuday

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला कारागार में एच0आई0वी0, हिपेटाइटिस बी एवं सी तथा क्षय रोग की जॉच हेतु फीता काटकर कैम्प का किया गया आयोजन।

सुलतानपुर 05 दिसम्बर/महानिदेशक, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0 लखन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रदेश की समस्त कारागारों में निरूद्ध कैदियों की एच0आई0वी0, हिपेटाइटिस बी एवं सी तथा क्षय रोग हेतु स्क्रीनिंग कराये जाने तथा स्क्रीनिंग में धनात्मक पाये गये व्यक्तियों की वायरल लोड जॉच एवं रूटीन जॉच कराये जाने के बाद उपचार प्रारम्भ किये जाने के लिये स्क्रीनिंग हेतु 05 दिसम्बर, 2023 को जिला कारागार सुलतानपुर में एच0आई0वी0, हिपेटाइटिस बी एवं सी तथा क्षय रोग की जॉच हेतु कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी द्वारा उक्त जॉच कैम्प का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। कारागार में निरूद्ध बन्दियों को उपरोक्त बीमारियों की गम्भीरता तथा इससे बचने के उपाय एवं जॉच/उपचार के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक, जिला कारागार सुलतानपुर द्वारा बताया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में जॉच कराने के लिये के लिये बन्दियों को प्रेरित किया गया।

Exit mobile version