Site icon USA Tuday

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप 2023-24) के अंतर्गत केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया गया जागरूक।

सुलतानपुर 07 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व एडीएम (प्रशासन) पंकज सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप 2023-24) के अंतर्गत केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,सुल्तानपुर की छात्रों द्वारा विकास भवन, सुलतानपुर के गेट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव, विद्यालय प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह तथा प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा फॉर्म 06 भरकर नए मतदाता बनाने तथा मतदाताओं को भय, प्रलोभन तथा लालच से ऊपर उठकर नैतिक मतदान करने का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं रेशम सोनी, अंशिका, तुलसी, ओम श्री, कंचन, सोनिया, रिया, निक्की, निधि, सोनम, नजमा, पुष्पा, ब्यूटी, मुस्कान, नुसरत, खुशबू, बुशरा, अनुपम, प्रज्ञा, श्रेया, प्रिया आदि ने नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग किया। विद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ. रीना केसरवानी, रचना, चारू गुप्ता, मुक्ता सिंह, सुनीता सरोज तथा लालचंद आदि ने उपस्थित रहकर नुक्कड़ नाटक के सफल आयोजन के लिए छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर रहे समस्त नागरिकों को फॉर्म 06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करना है। जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने नैतिक मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने नैतिक मतदान के लिए परिवारजनों व समाज में संदेश पहुंचाने के लिए छात्राओं का आह्वान किया। प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने नुक्कड़ नाटक का संचालन और आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://usatuday.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Video-2023-12-07-at-2.50.25-PM-1.mp4
Exit mobile version